scriptforeign girl was the reason behind the divorce of Saif Ali Khan and Am | इस विदेशी लड़की की वजह से हुआ था Saif Ali Khan और Amrita Singh के बीच तलाक,करने वाले थे शादी | Patrika News

इस विदेशी लड़की की वजह से हुआ था Saif Ali Khan और Amrita Singh के बीच तलाक,करने वाले थे शादी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 25, 2021 09:09:35 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मॉडल रोजा कैटलानो के साथ थे रिलेशन, और पहली शादी के दौरान ही इस मॉडल के साथ बढ़ने लगी थी नजदिकियां

Saif Ali Khan affairs
Saif Ali Khan affairs

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बात करें तो इनकी पर्सनल लाइफ हमेशा लव लाइफ को लेकर सुर्खियां में बनी रही है। 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी करने से पहले अभिनेता की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही थी। करीना से पहले उन्होंने अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। और शादी के 10 साल बाद ही दोनों एक दूसर से अलग हो गए। लेकिन इनके अलग होने की वजह क्या था इसके बारे मे लोगों का यही कहना था कि मॉडल रोजा कैटलानो के साथ बढ़ती नजदिकियों के चलते इनके बीच दूरियां आई थीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.