
Freddy Daruwala
फ्रेडी दारूवाला के 67 वर्षीय पिता कोविड पॉजिटिव, घर पर चल रहा इलाज
फ्रेडी दारूवाला का मुंबई स्थित बंगला सील किया गया
अस्पताल की बजाय उनका इलाज घर में ही चल रहा है
अभिनेता फ्रेडी दारूवाला ( freddy daruwala ) को इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में विलेन के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने कन्फर्म किया कि उनके 67वर्षीय पिता कुरूष दारूवाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता को किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया बल्कि वे घर पर ही हैं।
शुरुआत में दिखे फ्लू जैसे सिम्टम्स
फ्रेडी ने बताया कि शुरुआत में उनके पिता को फ्लू और बदन दर्द की शिकायत हो रही थी। मगर कुछ दिनों के बाद उन्हें सूंघने की शक्ति (सेंस ऑफ स्मेल) भी प्रभावित हुई, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया और वे पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने कहा कि सूंघने की शक्ति के प्रभावित होने पर कम ही लोग ध्यान देते हैं, जो कि कोविड-19 का एक बहुत बड़ा लक्षण है।
घर में चल रहा है इलाज
अस्पताल की बजाय घर पर इलाज को लेकर फ्रेडी ने कहा, 'जब तक पापा का टेस्ट रिजल्ट आया, तब तक पापा में कोविड-19 के लक्षण खत्म हो चुके थे, ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें घर में ही होम क्वारंटाइन कर इलाज जारी रखने और उनके देखभाल करने की सलाह दी। पापा अब पहले से बेहतर हैं।'
रख रहे है पूरा ख्याल
अभिनेता ने बताया, 'घर में संक्रमित पिता का पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं। उन्हें होम क्वारंटाइन कर एक अलग कमरे में रखा गया है, जहां उनके लिए अलग से टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था मौजूद है। हम डॉक्टर द्वारा बताए गए हर एहतियात का पालन कर रहे हैं और उसी के मुताबित उन्हें खान-पान दिया जा रहा है।'
पूरा परिवार बरत रहा एहतियात
फ्रेडी ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान वो खुद, उनके पिता और परिवार सभी पूरी तरह से एहतियात बरत रहे थे, ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके पिता कोविड-19 से कैसे संक्रमित हो गए।'
Updated on:
14 May 2020 07:43 pm
Published on:
14 May 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
