25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ’12वीं फेल’ के आगे ‘तेजस’ ने टेके घुटने, लियो ने जवान की निकाल ली जान

Box Office collection Report: बॉक्स ऑफिस पर लियो का तूफान जारी है, जानें कमाई...

2 min read
Google source verification
_kangana_ranaut_tejas.jpg

कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन से ही निराशाजनक रहा है।

Box Office collection Report friday: इस समय बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' से लेकर कंगना रनौत की 'तेजस', विजय की 'लियो' से लेकर विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' एक-दूसरे को टक्कर देने में जुटी हैं। सलमान खान की 'टाइगर 3' के दस्तक (12 नवंबर) को दस्तक देने से पहले 'लियो' और '12वीं फेल' का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है, आइये जान लेते हैं। अगर दोनों की तुलना करें तो विक्रांत पर विजय भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Tejas Box Office Collection Day 7: औंधे मुंह गिरी कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस'

कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन से ही निराशाजनक रहा है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ का ही कारोबार किया था। ऐसे में अब 7वें दिन इसके कलेक्शन में और गिरावट दर्ज की गई है। 'तेजस' के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को सिर्फ 43 लाख का बिजनेस किया है।

'लियो' ने 16वें दिन मचाया गदर (Leo Box Office Collection Day 16)
Sacnilk ने शुक्रवार को जो अर्ली ट्रेड के अनुसार लियो के आंकड़े बताए हैं, उनमें लियो ने शुक्रवार को भारी परिवर्तन दिखा है लियो ने शुक्रवार को 16वें दिन यानी 3 नवंबर को 2.5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है, पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं अगर ऐसा नहीं हुआ तो लियो का कुल कलेक्शन 320.36 करोड़ हो जाएगा।
लियो जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी बता दें, ये फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। तो आप बॉक्स ऑफिस के बाद इस फिल्म का आंनद ओटीटी (OTT) पर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गुरुवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 'लियो' ने आते ही 'जवान' को किया बर्बाद, कंगना का नहीं चला जादू, 12th Fail हो गई पास

'यूटी 69' पहले दिन हुई फिस्ड्डी (UT 69 Box Office Collection Day 1)
Sacnilk ने जो शुक्रवार ओपनिंग डे के नंबर्स बताए हैं, उसके अनुसार राज कुंद्रा की फिल्म की पहले दिन यानी 3 नवंबर शुक्रवार की कमाई महज 20 लाख रुपए हुई है, पर वहीं ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं, इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी।
फिल्म 'यूटी 69' राज कुंद्र के जीवन की सच्ची कहानी पोर्नोग्राफी केस से लेकर और उनके जेल जाने तक की है, कैसे उन्होंने हर चीज बर्दाश की, कैसे उन्हे जेल में नंगा किया गया। कैसे उन्हें और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को परेशान किया गया। फिल्म का डायरेक्शन शाहनवाज अली ने किया है।

...तो जवान ने 57वें दिन भी किया कमाल (Jawan Box Office Collection Day 57)
Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार जो जवान ने आंकड़े बताए गए हैं उनमें जवान की कमाई बेशक कम है या वह बस 2 से 5 थिएटर में लगी हुई है पर वहां भी जवान की लाखों में कमाई हो रही है, गुरुवार को जवान ने 57वें दिन 2 नवंबर को 8 लाख का कलेक्शन ही किया है अब फिल्म ने 640 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है।
बता दें, जवान के शो अगर आप देखना चाहते हैं, तो Bookmyshow पर जाकर अपने शहर के थिएटर्स में चेक कर सकते हैं, जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर कई जगह पर जवान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगी हुई है वहीं, जवान ने खुद को रिकॉर्ड ब्रेक फिल्म बनाया है और इतिहास रच दिया है।