6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्स ऑफिस पर कल ‘ट्रिपल क्लैश’, कंगना की ‘चंद्रमुखी 2’ को दो बड़ी फिल्में देंगी टक्कर

Fukrey 3 Chandramukhi 2 The Vaccine War Release date: बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' इस हफ्ते रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Box Office clash

Fukrey 3 Chandramukhi 2 The Vaccine War Release date: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते, 28 सितंबर को तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म 'फुकरे 3', 'द वैक्सीन वॉर' और 'चंद्रमुखी 2' इस गुरुवार आ रही हैं। 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' बॉलीवुड की फिल्म हैं। वहीं 'चंद्रमुखी 2' तमिल फिल्म है लेकिन हिन्दी में भी ये रिलीज होगी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला इस हफ्ते देखने मिलेगा।

इस गुरुवार रिलीज हो रहीं फिल्में
रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, पुलकित सम्राट के लीड रोल वाली फुकरे 3 कॉमेडी फिल्म है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी 'द वैक्सीन वॉर' उन वैज्ञानिकों की कहानी बताता है जिन्होंने कोरोना के बाद वैक्सीन तैयार की। फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे एक्टर काम कर रहे हैं।

पी वासु के डायरेक्शन में बनी चंद्रमुखी 2 साल 2005 में आई ब्लॉकबस्टर चंद्रमुखी की अगली कड़ी है। फिल्म में कंगना डांसर चंद्रमुखी के रोल में हैं। राघव लॉरेंस राजा वेट्टैयान राजा की भूमिका निभा रहे हैं। चंद्रमुखी 2 तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत के लिए हो जाएं तैयार, प्रभास देंगे शाहरुख को चुनौती!