
box office
आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए की कमाई की। निर्माताओं ने यह जानकारी दी। अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म दिवाली पर गुरुवार को रिलीज हुई। यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, "सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 थिएटर्स पर रिलीज हुई,जबकि विदेशों में 1090 थिएटर्र्स पर रिलीज की गई है।" उन्होंने कहा कि पहले दिन फिल्म ने 4.80 की कमाई की है। फिल्म आमिर खान और उनकी वाइफ किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है। ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि दिवाली के दूसरे दिन की छुट्टी का फायदा सीक्रेट सुनपस्टार को भी मिला और यह फिल्म शुक्रवार को करीब ८ से ९ करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है। लेकिल दूसरी ओर यह तथ्य भी चौंकाते हैं कि शुक्रवार के आखिरी शो गोलमाल के हाउसफुल रहे, जबकि सीक्रेट सुपरस्टार को गिनती के ही दर्शक मिले।
जी हां, अजय देवगन की गोलमाल अगेन दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को रिलीज की गई। हर किसी को उम्मीद थी कि आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार अजय देवगन की गोलमाल अगेन को जबरदस्त टक्कर देगी, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया। असल में गोलमाल अगेन ने ओपनिंग डे में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है कि आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार पूरे वीकेंड में भी उतनी कमाई नहीं कर सकती है। बता दें कि गोलमाल अगेन के पहले दिन आकड़े देखने के बाद उयह कहने में कोई हर्ज नहीं होगा कि मानो अब बॉक्स ऑफिस पर सीक्रेट सुपरस्टार और गोलमाल अगेन में कोई मुकाबला ही नहीं रहा।
गोलमाल अगेन से सभी को काफी उम्मीदे थीं और वहीं ट्रेड एक्सपर्ट का भी मानना था कि यह फिल्म पहले हफ्ते में ही लगभग 70 करोड़ का कारोबार कर सकती है। बता दें कि फिल्म के पहले दिन के आकड़े अभी सामने आना बाकी है। पहले दिन के कलेक्शन आने से पहले ही तमाम ट्रेड एनालिस्ट इस फिल्म के पहले दिन की कमाई का अनुमान लगा रहे है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक यह फिल्म पहले दिन ही लगभग 30 करोड़ का कारोबार करेगी। खैर अगर यह फिल्म इतने करोड़ का कारोबार करती है तो भी यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू इयर का रिकॉर्ड तोड़ पाने में नाकामयाब रहेगा। बता दें कि दिवाली के मौके पर ही रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई की थी। गोलमाल अगेन में अजय के साथ तब्बू, अरशद वारसी , श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर , परिणीति चोपड़ा और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
Published on:
21 Oct 2017 12:54 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
