16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने बताई सलमान खान की नाक तोड़ने की सच्चाई, बोले- वो अचानक ऊपर हो गए तो…

Gadar 2 Actor Utkarsh Sharma: उत्कर्ष शर्मा 'गदर 2' में सनी देओल के बेटे का रोल कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
utkarsh_d.jpg

उत्कर्ष का कहना है कि सलमान खान ने उनको बहुत अच्छे से ट्रीट किया।

Gadar 2 Actor Utkarsh Sharma: एक्टर उत्कर्ष शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के लिए चर्चा में हैं। उत्कर्ष ने 2001 में आई फिल्म 'गदर' में बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था। एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है। उत्कर्ष ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस दौरान उनसे एक ऐसी गलती हो गई थी, जिससे सलमान खान की नाक पर चोट लग गई थी।

उत्कर्ष ने लहरें रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा कहा जाता है कि मैंने सलमान खान की नाक तोड़ दी थी। ऐसा कहना ठीक नहीं है, मैं तब 14-15 साल का था और चीजों को ठीक से ना समझने की वजह से गलती कर बैठा था।

क्लैप देते हुए हुई गलती: उत्कर्ष
एक्टर ने कहा, मुझे सेट पर सीन नंबर रिकॉर्ड करने के लिए दिए जाने वाले क्लैप करने का काम दिया गया था। कैमरामैन ने मुझे सलमान खान के चेहरे के करीब क्लैप देने के लिए क। मैं उनके चेहरे के बहुत करीब जाकर क्लैप किया, तभी उन्होंने चेहरा थोड़ा ऊपर किया और उनकी नाक बीच में आ गई। दरअसल सलमान नीचे देख रहे थे। वह डायलॉग याद करने में लगे थे, इसलिए उनका ध्यान नहीं गया।

यह भी पढ़ें: 'जेलर' में रजनीकांत ने बना दिया नया रिकॉर्ड, फिल्म का आधा बजट ही अपनी फीस में ले उड़े

उत्कर्ष ने कहा कि मैंने सलमान खान की नाक पर चोट लगी देखी तो काफी खराब लगा लेकिन सलमान सर बहुत प्यारे इंसान हैं उन्होंने बिल्कुल गुस्सा नहीं किया। मैं बार-बार सॉरी बोलता रहा तो उन्होंने मुझे परेशान ना होने के लिए कहा। उत्कर्ष शर्मा, सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 vs OMG 2: पर्दे पर ही नहीं सच में भी लड़ चुके हैं सनी और अक्षय, रवीना टंडन की वजह से भिड़ बैठे थे दोनों!