25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गदर 2 के रिलीज से पहले अमीषा पटेल का कोर्ट में सरेंडर, नकाब में मुंह छिपाकर पहुंची कोर्ट के सामने

Ameesha Patel: अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ गई है। अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था। रांची सिविल कोर्ट ने पिछली सुनवाई में अमिषा के पेश नहीं होने पर वारंट जारी कर दिया था। जिसके बाद वो शनिवार को रांची पहुंची हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ameesha_.jpg

Ameesha Patel: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। जहां एक तरफ अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 आने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ अमीषा पटेल मुंह छुपाकर रांची कोर्ट पहुंची है। दरअसल अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवया गया था। उनपर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है। इसके अलावा, उनपर धोखाधड़ी और धमकाने का भी आरोप है। इसी मामले में पिछले दिनों रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया।

21 को होगी अगली सुनवाई
अदालत में पेश होने के बाद अमीषा पटेल को 21 जून तक सशर्त जमानत दे दी गई है। 21 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने अमीषा पटेल को भी उपस्थित रहने का आदेश दिया है। बता दें कि अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह का आरोप है कि म्जूयिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये ले लिए लेकिन इसके बाद उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया। साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म 'देस मैजिक' बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है। इकरारनामा के अनुसार, जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की।