25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ पहले दिन तोड़ सकती है कमाई के रिकॉर्ड, करेगी ‘पठान’ के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग!

Gadar 2 Advance Booking: 'गदर 2' के साथ रिलीज हो रही अक्षय की 'OMG 2' सनी की फिल्म से पिछड़ती दिख रही है।

2 min read
Google source verification
gaadr

शाहरुख खान की पठान इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

Gadar 2 Advance Booking Report: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को आ रही है। 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 2300 स्‍क्रीन पर रिलीज हो रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कारोबार से हैरत में डाल सकती है।

गदर 2 की एडवांस बुकिंग बीते सप्ताह ही शुरू हो गई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबक, रविवार तक गदर 2 के ओपनिंग डे के लिए पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोल्स में ही करीब 45,000 टिकट बिक चुके हैं। जाहिर है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ने जा रहा है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इस साल 'पठान' के बाद 'गदर 2' को दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने जा रही है। अच्छे रिव्यू मिले तो 100 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।


11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर-2'
सनी देओल, अमीषा पटेल, सिरमत कौर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। फिल्म में 1971 के समय की भारत-पाक के जंग की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म अपने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: गदर 2: अमीषा पटेल को मिले उनकी बहू बनी सिमरत कौर से भी कम पैसे, सनी देओल ने ली रिकॉर्ड फीस