scriptGadar 2 Ameesha patel on Sakeena character | 'गदर 2' में मर जाएगी सकीना? तस्वीर देख फैंस का टूटा दिल तो अमीषा पटेल ने क्या कहा | Patrika News

'गदर 2' में मर जाएगी सकीना? तस्वीर देख फैंस का टूटा दिल तो अमीषा पटेल ने क्या कहा

locationमुंबईPublished: Jul 26, 2023 12:10:21 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Gadar 2: फिल्म के पहले पार्ट 'गदर' में सकीना के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।

ameesha patel
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर(दांयें) पर रिएक्ट किया है।
Gadar 2: अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म 2001 में आई गदर का दूसरा पार्ट है। अमीषा पटेल इस पार्ट में एक बार फिर सकीना के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी के बारे में एक दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि इस पार्ट में सकीना का किरदार मर जाएगा। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सनी देओल का किरदार तारा सिंह एक कब्र पर रोते दिख रहा है। इसी फोटो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने सकीना के 'गदर 2' में मर जाने का दावा किया है। कई यूजर्स ने इस पर निराशा जाहिर की है कि सकीना इस पार्ट में मर जाएंगी। इस पर खुद अमीषा ने सच्चाई बताई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.