24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ ने आज की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी, सनी ने भी नहीं सोचा होगा 9वें दिन ऐसा तगड़ा कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की 'गदर 2' अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sunny Ameesha

सनी देओल और अमीषा की जोड़ी को दर्शकों ने फिर से खूब पसंद किया है।

Gadar 2 Day 9 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने अपने दूसरे शनिवार को तगड़ी कमाई की है। फिल्म को छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है। 'गदर 2' की 9वें दिन, 19 अगस्त को कमाई करीब 30 करोड़ रही है। sachnik ने फिल्म के दिनभर के ट्रेंड के हिसाब से ये रिपोर्ट दी है।

'गदर 2' का कलेक्शन सातवें और आठवें दिन नीचे आया था। फिल्म ने गुरुवार को 23 करोड़ को दूसरे शुक्रवार को 20 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने फिर से तगड़ी वापसी करते हुए 30 करोड़ की कमाई कर ली है। 9 दिन के बाद 'गदर 2' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 335 करोड़ हो गया है। 'गदर 2' 12वीं फिल्म बनी है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ या उससे ज्यादा कमाई की है।

'गदर 2' की अब तक की कमाई
'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म का हर दिन का कलेक्शन देखें तो पहले दिन यानी 11 अगस्त को 'गदर 2' ने 40 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। 'गदर 2' ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 51 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 38 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी में फिल्म की कमाई बढ़कर 55 करोड़ पहुंच गई। बुधवार को ये 32 करोड़ रहा। गुरुवार को फिल्म की कमाई 23 करोड़ पर आ गई। इसके बाद शुक्रवार को फिल्म ने 20 करोड़ कमाए और शनिवार को फिर से 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।

यह भी पढ़ें: पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा संग रोमांस करते दिखेंगे सनी के बेटे राजवीर