
Gadar 2 Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 3 सितंबर, रविवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसके बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 501 करोड़ हो गई है। 'गदर 2' के सामने अब 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती है।
गदर 2 के पास सिर्फ 4 दिन का समय!
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ कलेक्शन किया है। ऐसे में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को अभी 43 करोड़ और कमाना होगा। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये बड़ी रकम नहीं लगती लेकिन दिन सिर्फ 3 ही बचें हैं।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और ज्यादातर स्क्रीन इसी फिल्म को 7 सितंबर के बाद मिलने वाली हैं। ऐसे में 6 सितंबर तक ही गदर 2 के पास स्क्रीन्स हैं। यानी 3 दिन के बाद गदर 2 के पास गिने चुने स्क्रीन ही बचे हैं। ऐसे में 'गदर 2' को 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ना है तो इन 3 दिन में ही 543 करोड़ के आसपास पहुंचना होगा। ऐसे में 7-8 सितंबर तक तय हो जाएगा कि गदर 2 का कलेक्शन कितना रहने वाला है।
Updated on:
04 Sept 2023 10:58 am
Published on:
04 Sept 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
