
Gadar 2 Day 4 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' ने चौथे दिन यानी सोमवार को कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहले 3 दिन में 134 करोड़ की कमाई करने के बाद फिल्म ने चौथे दिन भी बड़ा धमाका किया है। सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 39 करोड़ की कमाई की है। सनी देओल की किसी फिल्म का सोमवार को किया गया ये सबसे बड़ा कलेक्शन है।
'गदर 2' का कुल कलेक्शन अब 173 करोड़ हो गया है। मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी है। ऐसे में मंगलवार को फिल्म के 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'गदर 2' ने पहले दिन यानी 11 अगस्त को 40 करोड़ की कमाई की। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। 'गदर 2' ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 51 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने पहले वीकएंड पर ही 134 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। बता दें कि 'गदर 2' सनी देओल की 2001 में आई फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट है। दोनों पार्ट का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। दोनों ही पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर को ऐसी हरकत करते देख सचिन ने दी सुसाइड की धमकी, अब फिल्म पर भी आया संकट!
Updated on:
15 Aug 2023 02:12 pm
Published on:
15 Aug 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
