बॉलीवुड

30 Days of Pathaan Vs Gadar 2: ‘गदर 2’ ने दी ‘पठान’ को मात, 30 दिनों में ही लहरा दिया परचम

Pathaan Vs Gadar 2 Box Office Collection Day 30: 'गदर 2' ने अपने कलेक्शन से 'पठान' को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

2 min read
Sep 10, 2023
गदर 2 ने पठान का 30 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ा

Gadar 2 Box Office Collection Day 30: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हर तरफ विक्रम राठौड़ का हल्ला है यानी की शाहरुख खान। जवान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही है। फिल्म ने तीन दिन में ही 200 करोड़ रुपए कलेक्शन कर लिया है। उधर, 2023 साल के शुरू में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ के आंकड़ों पर भी ट्रेड विशेषज्ञों और दर्शकों की नजरें अब तक टिकी हुई हैं। इस फिल्म के कलेक्शन की तुलना हफ्ता दर हफ्ता सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ से अभी तक हो रही है। इस बीच, सनी देओल की गदर 2 को पूरा एक महीना हो चुका है तो ताजा आंकड़ों से सामने आया है कि गदर 2 ने पठान (Pathaan) को बुरी तरह मात दे दी है।

पठान ने 30 दिनों में ऐसा किया था कलेक्शन (Pathaan 30 Days Box Office Collection)
इसी साल 2023 में 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने पहले हफ्ते में 364.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में 94.75 करोड़ रुपए और तीसरे हफ्ते में 46.95 करोड़ रुपए का बिननेस कियआ। फिर फिल्म ने चौथे हफ्ते में 14.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

बता दें फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी इसे देखते हुए चौथा हफ्ता पूरा होते ही फिल्म के 30 दिन भी पूरे हो गए थे। इन 30 दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 520.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। सिर्फ हिंदी भाषा की बात करें तो ये कमाई 502.10 करोड़ रुपए थी। फिल्म की बाकी 18.08 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म के तमिल और तेलुगु भाषा से मिली थी।

‘गदर 2’ की महीने भर की कमाई (Box Office Collection)
डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 134.47 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 63.35 करोड़ रुपए और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 27.55 करोड़ रुपए रहा। फिल्म ने रिलीज के पांचवे शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर 30 दिन पूरे किए और इन 30 दिनों में फिल्म ‘गदर 2’ का कलेक्शन 512.35 करोड़ रुपए हो चुका है। इस तरह से गदर 2 ने सिर्फ हिंदी में पठान फिल्म को कलेक्शन में मात दी है।

Published on:
10 Sept 2023 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर