
बाएं से सनी देओल दाएं में सीमा हैदर
Gadar 2 Director Anil Sharma: अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर 2' 11 अगस्त को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस तारा सिंह और सकीना के रूप में लोकप्रिय जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल का जादू देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में 'गदर 2' की टीम ने गाजियाबाद में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शिरकत की।
इस दौरान अनिल शर्मा ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के बारे में भी बात की, जो PUBG खेलते हुए सचिन मीना के प्यार में अवैध रूप से भारत में घुस आई। अनिल ने कहा, ''यह अच्छी बात है। यात्रा जारी रहनी चाहिए या तो कोई इधर से जाए या उधर से इधर आए। मेरा मानना है कि सीमा खत्म होनी चाहिए। सब कुछ भारत बन जाए।”
अनिल बोले- प्यार की कोई सीमा नहीं होती
डायरेक्टर ने आगे कहा, “एक देश बन जाए ताकि समस्या खत्म हो जाए। करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए मेरी फिल्म में भी डायलॉग है, लेकिन, तस्वीरें सिर्फ आभास देती हैं लेकिन ये उनके प्यार से प्रेरित हो रही हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती।”
शर्मा ने कहा, "प्यार कोई सीमा नहीं मानता, प्यार किसी भी सीमा से परे है। लेकिन हर आदमी, हर देश की अपनी चीजें होती हैं, मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।" इसके बाद फिल्म के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर ने कहा, "हम एक ऐसी कहानी को वापस लाने के लिए उत्साहित हैं जो देशभक्ति, एक दिल छू लेने वाले बाप-बेटे के बंधन और एक प्रेम कहानी का प्रतीक है। जो सभी सीमाओं को पार करती है।"
सीमा हैदर का टूटा सपना
बता दें कि सीमा हैदर को हाल ही में एक फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें वह एक रॉ एजेंट के रुप में दिखने वाली है। प्रोड्यूसर अमित जानी ने अपनी आने वाली फिल्म A Tailor Murder Story में सीमा हैदर को रोल ऑफर किया था। इसके बाद सीमा हैदर काफी चर्चा में आ गई थी। लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी को सीमा हैदर को काम देने के चलते धमकी मिली। इस बात की जानकारी अमित जानी ने खुद दी है। शायद अब वो बॉलीवुड में नजर नहीं आएंगी!
Updated on:
08 Aug 2023 12:35 pm
Published on:
08 Aug 2023 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
