
सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अनिल शर्मा(काले टी शर्ट में)
Gadar 2 director Anil Sharma on Film Budget: 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं। रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद अनिल ने फिल्म के बजट के बारे में बात की है। अनिल ने कहा है कि बहुत सीमित बजट में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की, क्योंकि फाइनेंसर इस प्रोजक्ट पर विश्वास नहीं कर रहे थे।
लोग नहीं कर रहे थे हम पर विश्वास: अनिल
अनिल शर्मा ने गदर 2 के बजट पर कहा, लोगों को लगा कि मैं अपने बेटे के लिए फिल्म बना रहा हूं। इसलिए फाइनेंस नहीं मिल रहा था। आज जब लोग 500-600 करोड़ में फिल्में बना रहे हैं। तब हमने सिर्फ 60 करोड़ रुपए में 'गदर 2' बनाई है।
गदर ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
'गदर 2' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 तो वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में फिल्म के वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ऊपर जाने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में फिल्म के करीब 500 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है।
Published on:
24 Aug 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
