
Gadar 2 Enters 500 crore club: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। 24 दिन में फिल्म ने 500 करोड़ कमाए हैं। गदर 2 ने शनिवार तक 494 करोड़ की कमाई की है। sacnilk ने फिल्म के रविवार के ट्रेंड के आधार पर रिपोर्ट दी है कि 'गदर 2' आज साढ़े 7 करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है। जिसके बाद फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 501 करोड़ हो जाएगी। 'गदर 2' 24वें दिन ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए 500 करोड़ी क्लब की मेंबर बनी है।
पहले दिन से बना है बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' का दबदबा
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ कमाते हुए जबरदस्त ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है। फिल्म ने 17 दिन में 450 करोड़ और 24 दिन में 500 कलेक्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
गदर 2 तीसरी हिन्दी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ की कमाई की है। 'बाहुबली 2' और 'पठान' ही सनी देओल की फिल्म से पहले 500 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हो पाई थी। अब गदर 2 ने इस मुकाम को हासिल किया है।
Updated on:
03 Sept 2023 11:02 am
Published on:
03 Sept 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
