
गदर 2 के एक सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल।
Gadar 2 OTT Release Date: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। एक महीने तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही 'गदर 2' की कमाई अब तेजी से नीचे आ रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई 'गदर 2' ने अपने पांचवें शुक्रवार, 15 सितंबर को सिर्फ 45 लाख का कलेक्शन किया है। ये पहली बार है, जब फिल्म ने एक दिन में 50 लाख से कम का कलेक्श किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 517 करोड़ कमा चुकी 'गदर 2' के कलेक्शन में गिरावट की एक वजह फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का सामने आ जाना भी माना जा रहा है।
अगले महीने रिलीज होगी 'गदर 2'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' को अगले महीने 6 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज किया जाएगा। जी5 ने गदर 2 के राइट्स खरीद लिए हैं। सिनेमा के बाद अब दर्शक ओटीटी पर भी फिल्म का आनंद ले सकेंगे। 'गदर 2' साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। गदर के दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहे हैं।
Updated on:
16 Sept 2023 06:31 am
Published on:
16 Sept 2023 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
