30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2: गदर 2 की एडवांस बुकिंग को लेकर मची होड़, कुछ घंटो में ही बिके 15% टिकट

Gadar 2: 'गदर 2' की जैसे ही एडवांस बुकिंग शुरू हुई, 15-16 घंटों के अंदर ही 15 प्रतिशत टिकट बुक हो गए।

2 min read
Google source verification
gadar_2_ticket_1.jpg

गदर 2 की एडवांस बुकिंग में ही बिक गए 15% तक टिकट

Gadar 2 Movie Advance Booking Opens In India: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है। कुछ दिनों पहले सनी देओल स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसने सही मायने में फैंस की दिलों पर 'गदर' मचा दिया। फिल्म के मेकर्स भी दर्शकों को लुभाने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं। गदर 2 की रिलीज से 16 दिन पहले यानी 26 जुलाई से कुछ चुनिंदा जगहों पर फिल्म के टिकट्स बिकने शुरू हो गए थे। अब बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 जुलाई से पूरे भारत में गदर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती 15-16 घंटों के अंदर ही 15 प्रतिशत टिकट बुक हो चुके हैं। इस रिपोर्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि तारा सिंह को 12 साल बाद एक बार फिर एक्शन में देखने के लिए फैंस कितना बेताब हैं।

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को रिपोर्ट के अनुसार 100 करोड़ की बजट में बनाया गया है। एडवांस बुकिंग में जिस हिसाब से मूवी को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है उसके अनुसार ये फिल्म ओपनिंग डे पर 20-22 करोड़ का बिजनेस कर सकती है।

सनी देओल की बात हो रही हो और उनके डायलॉग्स के बारे में चर्चा ना की जाए ऐसा कैसे हो सकता है। याद है ना 'गदर', जब तारा सिंह ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा था कि हमारा हिन्दुस्तान जिंदाबाद था... जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। गदर 2 में तो वो एक और स्टेप आगे निकल गए हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि तुम आजादी की बात करते हो अगर यहां के मुसलमानों को दोबारा मौका मिले ना भारत जाने का तो आधा से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।

अब अंदाजा लगा लीजिए कि जब तीन मिनट के ट्रेलर में सनी देओल ने अपने डायलॉग से पाकिस्तान की ऐसी लंका लगाई है तो ढाई घंटे की फिल्म में वो पाक का क्या हाल करने वाले हैं। यही नहीं ट्रेलर में एक बार फिर हैंडपंप दिखाया गया है। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान में हैंडपंप उखाड़कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले हैं। ऊपर से इस बार उनके साथ बेटा जीते भी है, तो बस 11 अगस्त तक का इंतजार करें और उसके बाद सनी देओल के इस एक्शन से भरपूर फिल्म का मजा लें।

Story Loader