
सनी देओल और अमीषा पटेल, दांयें में सिरमत कौर।
Gadar 2 Star Cast Fees: सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली 'गदर 2' 11 अगस्त को करीब 2300 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म करीब 100 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। फिल्म का बजट 90 करोड़ है और 10 करोड़ रुपए प्रमोशन के लिए हैं। इस फिल्म के लिए सनी देओल को सबसे ज्यादा फीस मिली है। सनी ने फिल्म के लिए रिकॉर्ड 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
अमीषा से ज्यादा फीस सिमरत को?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में फिल्म की मेन हीरोइन अमीषा पटेल को दूसरी एक्ट्रेस सिमरत कौर से कम फीस मिली है। फिल्म में सनी देओल की पत्नी बनीं सकीना का रोल कर रहीं अमीषा पटेल को 60 लाख रुपए मिले हैं। फिल्म में सकीना की बहू का रोल करने वाली सिमरत कौर को 80 लाख रुपए दिए गए हैं। फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार कर रहे उत्कर्ष शर्मा को 50 लाख रुपए दिए गए हैं। पाकिस्तान के आर्मी अफसर बने मनीष वाधवा को 60 लाख रुपए फीस मिली है। लव सिन्हा जो इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए मिले हैं।
फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं सनी
सनी देओल इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'गदर 2' साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म 'गदर' का दूसरा पार्ट है।
Updated on:
06 Aug 2023 03:07 pm
Published on:
06 Aug 2023 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
