29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल का बंगला नहीं होगा नीलाम, ऐसा क्या हुआ जो बैंक को 24 घंटे में बदलना पड़ा अपना फैसला?

Sunny Deol Bungalow Auction: सनी देओल ने बैंक से कर्ज लिया था और गारेंटर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र थे।

2 min read
Google source verification
sunny_deol_banglow_not_auction.jpg

सनी देओल का बंगला नीलाम नहीं होगा

Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल का जुहू वाला बंगला नीलाम नहीं होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपए वसूलने के लिए सनी देओल के विला को नीलाम करने का नोटिस जारी किया था जिसे एक दिन बाद ही तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देकर वापस से लिया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को अखबार में भूल सुधार छपवाकर कहा है कि एक्टर के जुहू बंगले को नीलाम करने के लिए जारी किया गया ई-ऑक्शन का नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है। इससे पहले 20 अगस्त को बैंक ने अखबार में ई-ऑक्शन का नोटिस जारी करके कहा था कि 25 सितंबर को यह नीलामी की जाएगी।

बैंक की तरफ से कहा गया था कि सनी देओल ने अपने जुहू वाले बंगले के ऊपर लगभग 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे वो वापस नहीं कर पाए। जिसके बाद बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अब उनके बंगले की नीलामी होगी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही बैंक ने अपना फैसला बदल दिया है और नीलामी पर रोक लगा दी गई है।

सनी विला है बंगले का नाम
बता दें, बंगले का नाम सनी विला है। बैंक की तरफ से नोटिस में कहा गया था कि लोन अमाउंट को वसूलने के लिए उनके इस बंगले की ई-नीलामी होगी। लेकिन अब सनी देओल के लिए राहत की खबर है कि उनका ये बंगला नीलाम नहीं होगा।

सनी देओल का ये बंगला 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जिसमें सनी विला और सनी साउंड्स हैं। इसे भी नीलाम करने की तैयारी थी। सनी साउंड्स देओल की स्वामित्व वाली कंपनी है। इसके लिए सनी देओल ने बैंक से कर्ज लिया था और गारेंटर के तौर पर सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को बनाया था।

बंगले में कौन-कौन सी खास चीजें
सनी देओल के इस बंगले में पार्किंग से लेकर पूल, मूवी थिएटर, हेलीपैड एरिया, गार्डन हैं। इसके अलावा, ऐशो आराम की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह बंगला देखने में काफी लग्जरी है और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है।

Story Loader