
जवान की लहर के बीच गदर 2 का जलवा कायम
Gadar 2 Total Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपने सेकेंड संडे को तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में यह भले ही जवान या पठान से पीछे हो लेकिन प्रॉफिट की रेस में आगे निकल चुकी है।
बॉक्स ऑफिस पर जमे हुए हैं सनी देओल
मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 6वें वीकेंड में भी सनी देओल थिएटर्स में गदर मचा रहे हैं। फिल्म की कमाई को देखकर बताया जा है कि यह पठान को पीछे तो नहीं कर पाएगी लेकिन 600 करोड़ तक पहुंच सकती है। यहां देखें गदर की अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
गदर 2 बॉक्स ऑफिस
पहला सप्ताह- 284.63 करोड़ रुपए
दूसरा सप्ताह- 134.47 करोड़ रुपए
तीसरा सप्ताह- 63.35 करोड़ रुपए
चौथा सप्ताह- 27.55 करोड़ रुपए
पांचवा सप्ताह- 7.28 करोड़ रुपए
छठवां सप्ताह- 2.72 करोड़ रुपए
टोटल- 520 करोड़ रुपयेयह इंडिया का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। पठान का सभी भाषाओं में इंडिया का नेट कलेक्शन 540 करोड़ है।
लोग बोले- 600 करोड़ तक जाएगी
तरण आदर्श ने लिखा, “जवान की लहर और स्क्रीन्स घटने के बाद भी गदर जमी हुई है।” इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ट्विटर (X) यूजर ने लिखा है, “लगता है 600-700 करोड़ तक जाएगी।” एक और ने लिखा है, “600 करोड़ पहुंचेगी।” एक यूजर ने लिखा है, “गदर 2 का कलेक्शन ऑर्गैनिक है, जवान-पठान की तरह स्कैम नहीं।” एक और ने लिखा है, “गदर 2 ने सनी देओल की किस्मत बदल दी।”
Updated on:
18 Sept 2023 05:41 pm
Published on:
18 Sept 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
