24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan की तूफान को चीरकर निकला गदर 2, बॉक्स ऑफिस पर अब भी जलवा कायम, पार करेगी 600 करोड़!

Gadar 2 Total Collection: जवान के थिएटर्स में आने के बाद गदर 2 की रफ्तार जरूर कम हो गई है। लेकिन छठवें वीकेंड भी लोग सनी देओल की दहाड़ सुनने सिनेमाहॉल्स जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
gadar_2_will_still_dominate_box_office_will_cross_rs_600_crore_after_the_release_of_jawan.jpg

जवान की लहर के बीच गदर 2 का जलवा कायम

Gadar 2 Total Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपने सेकेंड संडे को तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया है। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में यह भले ही जवान या पठान से पीछे हो लेकिन प्रॉफिट की रेस में आगे निकल चुकी है।

बॉक्स ऑफिस पर जमे हुए हैं सनी देओल
मूवी बिजनस ऐनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 6वें वीकेंड में भी सनी देओल थिएटर्स में गदर मचा रहे हैं। फिल्म की कमाई को देखकर बताया जा है कि यह पठान को पीछे तो नहीं कर पाएगी लेकिन 600 करोड़ तक पहुंच सकती है। यहां देखें गदर की अब तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।

गदर 2 बॉक्स ऑफिस
पहला सप्ताह- 284.63 करोड़ रुपए
दूसरा सप्ताह- 134.47 करोड़ रुपए
तीसरा सप्ताह- 63.35 करोड़ रुपए
चौथा सप्ताह- 27.55 करोड़ रुपए
पांचवा सप्ताह- 7.28 करोड़ रुपए
छठवां सप्ताह- 2.72 करोड़ रुपए
टोटल- 520 करोड़ रुपयेयह इंडिया का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। पठान का सभी भाषाओं में इंडिया का नेट कलेक्शन 540 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की लंका लगाने वाले मोहम्मद सिराज को शाहरुख खान नहीं पसंद, जानिए किस सुपरस्टार के हैं फैन

लोग बोले- 600 करोड़ तक जाएगी
तरण आदर्श ने लिखा, “जवान की लहर और स्क्रीन्स घटने के बाद भी गदर जमी हुई है।” इस पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ट्विटर (X) यूजर ने लिखा है, “लगता है 600-700 करोड़ तक जाएगी।” एक और ने लिखा है, “600 करोड़ पहुंचेगी।” एक यूजर ने लिखा है, “गदर 2 का कलेक्शन ऑर्गैनिक है, जवान-पठान की तरह स्कैम नहीं।” एक और ने लिखा है, “गदर 2 ने सनी देओल की किस्मत बदल दी।”