बॉलीवुड

Gadar 3 की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर, जानें सारी डिटेल्स

Sunny Deol Movie Gadar 3: सनी देओल की फिल्म 'गदर 3' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित होगी, फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2023
सनी देओल की फिल्म 'गदर 3' की रिलीज डेट आई सामने

Sunny Deol: फिल्म 'गदर 3' का सनी देओल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई गदर मचाया, फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और ताबड़तोड़ कमाई से फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया। इसी बीच हर किसी के पास कई सवाल थे जिनमें से एक था कि 'गदर 3' कब रिलीज होगी। अब उसका जवाब मिल गया है तो 'गदर 3' भी गदर 2 जैसे ही खास दिन रिलीज होगी...

इस खास दिन रिलीज होगी 'गदर 3' (Gadar 3 Relase Date Reveal)
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर साल 2001 में आई थी फिर 22 साल बाद गदर 2 आई है। इसी के साथ अब 'गदर 3' में आने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज 'गदर 3' होगी और अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा। यही नहीं रिपोर्ट के मुताबिक 2024 के अगस्त से शूटिंग शुरू हो जाएगी।

इस बार होगा 'गदर 3' में कुछ हटके (Gadar 3 Stort Crack)
अनिल शर्मा फिल्म्स के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राणा भाटिया ने कहा, 'अगले पार्ट की कहानी तो क्रैक कर ली गई है, इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हम इसे दो साल के भीतर लाने की कोशिश कर रहे हैं।' राणा भाटिया ने बताया है कि सनी देओल की फैमिली, गदर 3 का भी हिस्सा रहेगी लेकिन विलेन को लेकर विचार जारी है। याद दिला दे कि फिल्म के पहले पार्ट में अमरीश पुरी और दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा विलेन के रोल में दिखे थे।

Published on:
29 Oct 2023 02:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर