5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर स्टार’ उत्कर्ष शर्मा पहुंचे जगन्नाथ मंदिर, आशीर्वाद लेकर फिल्म ‘वनवास’ के प्रमोशन की शुरुआत

उत्कर्ष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का टीजर हाल ही में जारी हो चुका है। फिल्म में नाना पाटेकर के साथ उत्कर्ष बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 19, 2024

Utkarsh-Sharma-reached-Jagannath-Temple

Utkarsh-Sharma-reached-Jagannath-Temple

Utkarsh Sharma: सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ के अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही 'वनवास' में दिखेंगे। फिल्म के सफल होने की कामना करते हुए वो पुरी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।

भक्ति में डूबे दिखे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। स्टोरी सेक्शन में उन्होंने ओडिशा की ओर उड़ान भरने की खुशी जाहिर की है तो दूसरे में सूर्य की किरणों से नहाए बीच को दिखाया है।

तीसरी क्लिप में ‘तारा सिंह’ के बेटे ट्रेडिशनल वियर में दिख रहे हैं। इसके बाद वह मंदिर के पास हाथ जोड़े कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी मां और बहन भी दिखीं।

‘गदर: एक प्रेम कथा’ से बाल कलाकार के रूप में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत

उत्कर्ष शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से बाल कलाकार के रूप में की थी। फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘जीनियस’ में नजर आए। जीनियस का निर्देशन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया था। फिल्म में उत्कर्ष के साथ लीड रोल में इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का थे।

इस बीच उत्कर्ष शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही युवा कलाकार अभिनेता नाना पाटेकर के साथ पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगे। अपकमिंग फिल्म 'वनवास' का टीजर हाल ही में जारी हो चुका है।

फिल्म की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ धर्मनगरी वाराणसी में भी हुई है। सोशल मीडिया पर टीजर शेयर कर मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानियां हमें अपनों के करीब ले जाती हैं। इस त्योहारी सीजन में भावनाओं के सागर में तैरने के लिए तैयार हो जाइए।" ‘वनवास’ के निर्माण के साथ ही उसका निर्देशन और लेखन भी अनिल शर्मा ने किया है।

'वनवास' 20 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से अलग होकर खुश नहीं है मलाइका अरोड़ा! मानसिक स्थिति पर किया पोस्ट, लिखा- असली पैसा…