17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganapath: टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन 9 साल बाद दिखेंगे साथ, बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं दो फिल्मों से पाना होगा पार

Ganapath Poster Release: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है।

2 min read
Google source verification
ganapath_poster_release_tiger_shroff_kriti_sanon_will_be_seen_together_after_9_years.jpg

अमिताभ बच्चन भी आएंगे 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' में नजर, देखिए फर्स्ट लुक पोस्टर

Ganapath Poster Release: कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील हो गया है। इसे गणेश चतुर्थी 2023 के मौके पर जारी किया गया है। पोस्टर में कृति और टाइगर दोनों ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद फैंस इसके लिए और ज्यादा उत्साहित हो उठे हैं।

'गणपत' है एक्शन फिल्म
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की तिकड़ी की 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' एक फुल ऑन एंटरटेनिंग फिल्म है, जो दर्शकों को आगे की दुनिया में ले जाने का वादा करती है। 'गणपत' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसों का बढ़िया मेल है। जिसे विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होने को तैयार है।

जानिए कब रिलीज होगी 'गणपत'
यह मनोरंजक फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है। टाइगर श्रॉफ इस पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, “उसको कोई क्या रोकेगा, जब बप्पा का है उसके साथ। आ रहा है गणपत, करने एक नई दुनिया की शुरुआत। 'गणपत' इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”


यह भी पढ़ें: 'जवान' की इस एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- डायरेक्टर एटली ने मुझे दिया है धोखा

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'गणपत' का बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों से भिड़ने वाली है। मीजान जाफरी, दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी, यश दासगुप्ता, वरीना हुसैन और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'यारियां 2' और कंगना रणौत अभिनीत 'तेजस' भी 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

'गणपत' में 9 साल बाद
दशहरा के मौके पर इन तीनों फिल्मों का क्लैश देखते ही बनेगा। हालांकि, इसमें बाजी कौन मारेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। नौ साल बाद एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने 'हीरोपंती' में काम किया था जो कि दोनों की डेब्यू फिल्म थी। पहली ही फिल्म से दोनों ने कमाल कर दिया था।