
gandi-baat-2-actress-anveshi-jain-will-soon-seen-in-the-web-series
वेब सीरीज 'gandi baat 2' से चर्चा में आईं अभिनेत्री अन्वेशी जैन इन दिनों सोशल मीडिया सैंसेशन बनी हुई हैं। उनके पास प्रोजेक्ट्स की भरमार आ गई हैं। 'गंदी बात' के बाद अब अन्वेशी जल्द ही ऑल्ट बालाजी के नए प्रोजेक्ट 'बॉस - बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज' में नजर आने वाली हैं।
जी हां, इस नई वेब सीरीज में करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटगे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। बता दें अन्वेशी को ऑल्ट बालाजी की ही सीरीज गंदी बात सीजन 2 में उनके बोल्ड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
'गंदी बात 2' के ऑनएयर होने के बाद अन्वेशी रातोंरात स्टार बन गई थीं।
अन्वेशी जैन कुछ वक्त पहले गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जानें वाली शख्सियत बन गईं थी। इसके अलावा उन्हें कई एजेंसी से ऑफर मिले हैं। अब वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़, एक तमिल फिल्म, दो वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाली हैं। अन्वेशी सोशल साइट इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Published on:
27 May 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
