
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'डेफिनेट पर FIR दर्ज
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की सुपरहिट वेब सीरीज 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs Of Wasseypur) में फिनेट (Definite) का किरदार निभाने वाले एक्टर जिशान कादरी (Zeishan Quadri) के खिलाफ हाल में FIR दर्ज करवाई गई है। ये एफआईआर हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में एक्टर पर होटल वालों की तरफ से धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जीशान पर आरोप है कि उन्होंने एक होटल के रुपये नहीं चुकाए हैं। दरअसल, ये मामला रांची का है, जहां एक होटल के संचालक ने एक्टर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उनका कहना है कि एक्टर ने होटल के पैसे नहीं चुकाए हैं। ये सारा मामला होटल में ठहरने और फिर बिल न चुकाने का है, जिसको लेकर केस दर्ज करवाया गया है।
होटल वालों के साथ लाखों की ठगी का मामला
जीशान कादरी (FIR On Zeishan Quadri) के ये पूरा मामला रांची के में हिंदपीढ़ी थाने में दर्ज करवाया गया है, जिसमें होटल एवीएन ग्रांड (Hotel AVN Grand|Ranchi) के संचालक ने एक्टर जीशान पर ये मामला एक दर्ज कराया है। एफआईआर में होटल के निदेशक विशाल शर्मा ने कहा है कि 'उनके साथ करीब 29 लाख रुपये की ठगी की गई है', जिसके बाद होटल के संचालक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस पूरे मामले पर एक्टर या उनकी टीम के साथ-साथ पुलिस वालों की ओर से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn Upcoming Film: Drishyam 2 के बाद इस साउथ रीमेक में नजर आएंगे Ajay Devgn!
पहले भी लग चुका है धोखाधड़ी का आरोप
बता दें कि इससे पहले भी जीशान पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। जबां एक महिला ने एक्टर पर 38 लाख रुपये की ऑडी-6 कार चुराने के साथ-साथ लाखों रुपये की ठगी करने का भी आरोप लगाया था। एक्टर पर आरोप लगाते हुए महिला ने कहा था कि 'जीशान ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है'। वहीं इस मामले में जीशान ने सफाई देते हुए कहा था कि 'महिला झूठ बोल रही है। ये सब उनकी छवि खराब करने और पब्लिसिटी स्टंट के लिए है'।
यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Day 3 Box Office Collection: थिएटर्स में गरदा उड़ा रही Ajay Devgn-Tabu की 'दृश्यम 2'!
Updated on:
21 Nov 2022 01:20 pm
Published on:
21 Nov 2022 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
