scriptgauahar khan and zaid darbar photos viral kushal tandon will attend if | Gauahar Khan की शादी में पहुंचेंगे एक्स बॉयफ्रेंड Kushal Tandon!, वायरल हो रही हैं शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो | Patrika News

Gauahar Khan की शादी में पहुंचेंगे एक्स बॉयफ्रेंड Kushal Tandon!, वायरल हो रही हैं शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2020 01:58:37 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • गौहर खान की शादी में जाएंगे कुशाल टंडन
  • एक दूसरे के साथ कॉन्टैक्ट में हैं कुशाल और गौहर
  • गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में हुई शुरू

Kushal Tandon on Gauahar Khan wedding
Kushal Tandon on Gauahar Khan wedding

नई दिल्ली | बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और उनके कोरियोग्राफर मंगेतर जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 25 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दोनों के परिवारों के बीच चिक्सा नाम की रस्म पूरी हुई जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल (Gauahar Khan Chiksa ceremony) हो रही हैं। गौहर ने अपना और जैद का नाम मिलाकर GaZa नाम बनाया है जो उनकी शादी की रस्मों के बीच ट्रेंड कर रहा है। फैंस भी इस हैशटैग को खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इसी बीच गौहर खान के एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.