28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rakhi Sawant बनीं फातिमा तो भड़क उठीं गौहर खान, बोलीं- कुछ लूजर्स इस दुनिया में हैं जो इस्लाम का मजाक…

Rakhi Sawant Controversy: हाल ही में राखी सावंत पर आदिल खान ने कई आरोप लगाए थे। अब गौहर खान भड़क उठी हैं। गौहर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Gauhar Khan got angry on seeing Rakhi Sawant and said she is making fun of islam

राखी सावंत

Rakhi Sawant Controversy: अपने उल्टे-सीधे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली राखी सावंत हाल ही में उमराह करके मक्का से लौटी हैं। राखी सावंत ने इस्लाम अपना लिया है और अपना नाम भी फातिमा रख लिया है। राखी सावंत उमराह करके मुंबई वापस लौटीं तो खुद को राखी नहीं फातिमा कहने के लिए कहा।

राखी के इस अबाया पहनने को लेकर गौहर खान अब भड़क उठी हैं। गौहर ने राखी का बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। राखी सावंत का बिना नाम लिए गौहर ने लिखा, “कुछ लूजर्स इस दुनिया में हैं जो इस्लाम का मजाक बना रहे हैं। उस जगह का मजाक बना रहे हैं जो इतना पाक है।”

ड्रामा क्रिएट कर रही है
गौहर ने आगे लिखा, “मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि इस तरह के लोग वहां जा कैसे रहे हैं और जाकर कैसे इतना ड्रामा क्रिएट कर रहे हैं। एक मिनट में आप इस्लाम को अपनाते हो, दूसरे मिनट बोलते हो कि मैंने ये अपनी मर्जी से नहीं किया। क्या बकवास है ये।”

गौहर ने लिखा, “आप इस्लाम की ब्यूटी को समझने में सक्षम नहीं हो। जब पब्लिसिटी चाहिए तो आप इस्लाम को अपना लेते हो, वरना नहीं अपनाते। उससे आप मुसलमान नहीं बन सकते हो। मैं चाहती हूं कि सऊदी या इंडिया का बोर्ड ऑफ इस्लाम इस पर सख्त एक्शन ले, जिससे कि लोग इसका मजाक ना बना सकें।”

ऐसे नहीं बनोगे मुस्लिम
गौहर ने आगे लिखा, '59 कैमरा के सामने जो आप नाटक कर रहे हो उससे आप कभी मुस्लिम नहीं बन सकते हो। और हां, अजीब से दिखने वाले अगर आप अबाया पहन लोगे तो आप मुसलमान नहीं बन जाओगे। इस्लाम के पांच पिलर्स है, अच्छे इंसान, सच्चे इंसान और अल्लाह को प्यार करके आप मुस्लिम बन सकते हो।


यह भी पढ़ें: Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री, क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस

राखी सावंत पर गौहर खान का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। वहीं राखी दूसरी तरफ एक बार फिर से आरोप लगाने वाली शर्लिन चोपड़ा के साथ दोस्ती करके एक वीडियो में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही वो फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।