गौरी खान का जन्मदिन के दिन वीडियो वायरल, बेटे को हिरासत में देख फूट-फूट कर रोने लगीं गौरी खान
नई दिल्लीPublished: Oct 08, 2021 06:04:26 pm
आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ऐसे में अपने जिगर के टुकड़े को इस हालत में देखकर शाहरुख खान और गौरी खान काफी परेशान हैंं। दोनों अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।


Gauri Khan Crying Video
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले एक ड्रग्स पार्टी से हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद से ही उनसे पूछताछ जारी है। इस केस में अब आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ऐसे में अपने जिगर के टुकड़े को इस हालत में देखकर शाहरुख खान और गौरी खान काफी परेशान हैंं। दोनों अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आज आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इस बीच गौरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते नजर आ रही हैं।