12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल की उम्र में बेटी सुहाना पर भारी पड़ीं गौरी खान, शॉर्ट्स में आईं नजर

इन दिनों सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ क्रिएटिव ट्रिप पर हैं। दोनों साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच गौरी ने अपनी और बेटी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

3 min read
Google source verification
gauri_khan_4.jpg

Gauri Khan Suhana Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी पूरी फैमिली लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। उनकी बेटी सुहाना खान अभी तक फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। वह बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में सुहाना फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके बोल्ड लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

इन दिनों सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ क्रिएटिव ट्रिप पर हैं। दोनों साथ में काफी एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच गौरी ने अपनी और बेटी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: हनी सिंह की पत्नी का ससुर पर गंभीर आरोप, बोलीं- नशे में मेरे कमरे में घुसकर मेरे सीने पर फेरा हाथ

तस्वीर में आप देख सकते हैं गौरी ने एक मिलिट्री ग्रीन हॉट शॉट जैकेट पहनी हुई है और इसके साथ उन्होंने शॉर्ट्स कैरी किए हुए हैं। वहीं, उन्होंने ब्लैक कलर के सनग्लासेस पहने हुए हैं। सुहाना के लुक की बात करें तो वह मोनोटोन कलर-कॉम्बिनेशन वाली कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने न्यूड कलर का मेकअप किया हुआ है, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। तस्वीर में सुहाना एक बार फिर अपने बोल्डनेस से लोगों को घायल करती दिख रही हैं। हालांकि, 50 साल की उम्र में गौरी का लुक उनके आगे भारी पड़ रहा है। उनके लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अब तक गौरी की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही, फैंस दोनों मां-बेटी के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब गौरी खान का ग्लैमरस लुक देखने को मिला हो। इससे पहले भी वह सोशल मीडिया पर अपनी कई बोल्ड फोटोज़ शेयर कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: राखी मुखर्जी को बचपन में उनके भाई ने की थी जान से मारने की कोशिश

बता दें कि इन दिनों गौरी खान और सुहाना खूबसूरत डेस्टिनेशन सर्बिया गई हैं। बात करें शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। जिसके बाद से वह काफी टाइम से बड़े पर्दे से गायब हैं। लेकिन अब किंग खान जल्द ही बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। वह इन दिनों फिल्म 'पठान' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।