31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम गुलाटी ने सरेआम किया शहनाज गिल को बेइज्जत, बोले- ये तुम्हारा शो नहीं है

'बिग बॉस 13' खत्म होने के बाद शुरू हुआ शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा को नया शो। 'मुझसे शादी करोगे' के नए प्रोमो में दिखाया गया है गौतम गुलाटी(Gautam Gulati) की घर में ग्रैंड एंट्री

2 min read
Google source verification
gautam_.jpg

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' खत्म होने के बाद अब दर्शकों को मनोरंजित कर रहा है शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा को नया शो। जिसमें ये दोनों अपने लिए एक जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं। हालांकि यह शो दर्शकों को वो मजा नही दे पा रहा है जो बिग बॉस में मिल रहा था। इसलिये इस शो में और अधिक तड़का लगे इसके लिये मेकर्स ने बिग बॉस के विनर रह चुके गौतम गुलाटी(Gautam Gulati) को बुलाया है। लेकिन शो में आने के बाद गौतम ने शहनाज को ही फटकार लगा दी।

पार्टी में जाने के दौरान वरुण धवन की गाड़ी के नीचे आया फोटोग्राफर का पैर, हुआ ये हाल

दरअसल 'मुझसे शादी करोगे' का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दर्शको को देखने के मिलेगा कि आखिर किस बात से भड़क उठे गौतम गुलाटी। क्योंकि जब वो घर में एक होस्ट के रूप में ग्रैंड एंट्री करते हैं। तो वंहा पर मौजूद कंटेस्टेंट उन्हें देखकर हैंरान हो जाते है। जिसके बाद वो कहते है कि वो होस्ट हैं और वो आएं हैं तो कुछ तो लेकर जाएंगे।

इसके बाद गौतम शहनाज की ओर जाकर कहते हैं, 'एक बंदे का समझ आता है, दो का समझ आता है लेकिन इनमें से यदि कोई भी आपको एफर्ट नहीं कर रहा हैं तो आप में ही कुछ गड़बड़ी हो सकती है।' इस पर शहनाज कहती हैं, 'मैं किसी को अटेंशन नहीं दूंगी, मैं सबको ग्रुप में बुलाती हूं, जिससे मस्ती कर सकें।'

इसके बाद गौतम कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि क्या इनमें से कोई लड़का है जो शहनाज को रिजेक्ट करना चाहता है? तो मयंक अपना हाथ उठा देते हैं और कहते हैं शहनाज खुद हमें जानने की कोशिश ही नहीं कर ही हैं। मयंक की बात सुनकर शहनाज गुस्से में कहती हैं, 'आप बात को बढ़ा रहे हो, तो यह इस शो में रहने के लायक भी नहीं हैं। ये मेरा शो है।'