
सलमान की 'राधे' में हुई बिग बॅास से पॅापुलर हुए इस मशहूर एक्टर की एंट्री, फिल्म में निभाएगा इस तरह का किरदार
टीवी और फिल्म जगत के मशहूर एक्टर गौतम गुलाटी ( Gautam Gulati ) भाईजान यानि सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॅान्टेड भाई' ( radhe: your most wanted bhai ) में एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन जाने- माने निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ( prabhu deva ) करेंगे। 'राधे' का हिस्सा बनकर गौतम बहुत खुश हैं। हालांकि अभी तक उनके किरदार को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। सलमान और गौतम के अलावा इसमें एक्टर जैकी श्रॅाफ, रणदीप हुड्डा और दिशा पटानी भी अहम किरदार में है। हाल में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई। फिलहाल महाराष्ट्र में फिल्म का पहला शेड्यूल रखा गया है।
इसी के साथ सलमान अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। खास बात यह है इस मूवी से महेश मांझरेकर की बेटी साई मांझरेकर बॅालीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि हाल में सलमान ने अपनी बहन अर्पिता खान और जीजा आयुष शर्मा की 5वीं शादी की सालगिरह पर ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
Published on:
20 Nov 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
