8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेनेलिया देशमुख 9 साल बाद कर रहीं मिस्टर मम्मी से फिल्मों में कमबैक, पोस्टर में रितेश देशमुख दिखे प्रेग्नेंट!

जेनेलिया देशमुख 9 साल बाद मिस्टर मम्मी से फ़िल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। रितेश और जेनेलिया को कुछ वक़्त पहले बच्चों की पॉपुलर डान्स रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में एक साथ देखा गया था। दोनों की कैमेस्ट्री दर्शकों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आयी थी। दर्शक दोनों को एक साथ दोबारा देखना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
Genelia Deshmukh making a comeback in films after 9 years

Genelia Deshmukh making a comeback in films after 9 years

जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख अपने फ़ैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज़ लेकर आ रहे हैं। जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख आज अपनी शादी की तस्वीर एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। एनिवर्सरी केस तुम अवसर पर कपल्स ने एक अनाउंसमेंट की हैं। कपल अपकमिंग फ़िल्म मिस्टर मम्मी में नज़र आने वाले हैं। चलिए जानते हैं इस फ़िल्म में क्या होगा ख़ास।

एनिवर्सरी के मौक़े पे जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख ने अपनी नई फ़िल्म मिस्टर मम्मी की घोषणा कर दी हैं। उनके फ़ैन्स इन्हें एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं। दोनों की कैमेस्ट्री फ़ैन्स को काफ़ी ज़्यादा पसंद आती हैं। साथ ही फ़िल्म का पहला पोस्टर भी जारी हो गया हैं। इस फ़िल्म की कहानी का कॉन्सेप्ट काफ़ी यूनिक नज़र आ रहा हैं।

टी-सीरीज़ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मिस्टर मम्मी के पोस्टर को रिलीज़ किया गया हैं। जिसमें जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख अपनी बेबी बंप फ्रॉड करते दिख रहे हैं।और जेनेलिया इस तस्वीर में मुस्कुरा रही है तो वहीं रितेश देशमुख हैरान हैं।

यह भी पढ़े- रवीना टंडन ने इस बच्चे को निकलवाया था सेट से धक्के मारकर बाहर, आज करता है बॉलीवुड पर राज

पोस्टर में जेनेलिया डिसूज़ा के सातवें 30 देशों की प्रेग्नेंसी दिख रही है जो कि काफ़ी कॉमेडियन होने वाली हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है भरपूर दिल कॉमेडी पेट से…. इस लाइन से ज़ाहिर किया गया है कि यह अपकमिंग फ़िल्म कॉमेडी जॉनर की होगी। इसमें मुख्य भूमिका में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा होगे।

आपको बता दें कि जेनेलिया ने काफ़ी लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी थी। क़रीबन नौ साल के बाद जेनेलिया लिया एक लीडिंग एक्ट्रेस काम करने वाली हैं। नौ साल के बाद वो अपने पति रितेश देशमुख के साथ कम बैक कर रही हैं। इस फ़िल्म को डायरेक्ट शाब अली कर रहे हैं। वहीं इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। फ़िलहाल इस फ़िल्म की रिलीज़ डेट के बारे में ख़ुलासा नहीं किया गया हैं।

रितेश और जेनेलिया ने कुछ वक़्त पहले पॉपुलर डान्स रियलिटी शो सुपर डान्स 4 में बतौर गेस्ट जज के रूप में एक साथ देखा गया था। दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को काफ़ी ज़्यादा पसंद आयी थी दर्शक चाहती थी की दोनों एक साथ काम करें। रितेश और जेनेलिया ने साल 2003 में फ़िल्म तुझे मेरी क़सम मैं एक साथ काम किया था। उस वक़्त वे दोनों की कैमेस्ट्री काफ़ी शानदार थी।