
georgia andriani arbaaz khan
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड इटालियन मॉडल और अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी को सुर्खियों में बने हुए है। खबरों के अनुसार जॉर्जिया और अरबाज पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से तलाक होने के बाद अरबाज और जॉर्जिया की शादी की खबरे अक्सर सामने आती रहती है। हाल ही में इटालियन मॉडल ने इस बारे में बात की है।
एक इंटरव्यू में जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान संग शादी को लेकर खुलकर बात की है। जॉर्जिया के मुताबिक उन्हें शादी की अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप को किसी से छिपाया नहीं है। लेकिन, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो मशहूर होता है तो आपके बारे में चर्चा होना आम बात है।
उन्होंने अपने और अरबाज खान के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि मैंने कई इंटरव्यू दिए, जहां जब भी किसी ने मुझसे मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा मैंने खुशी-खुशी सभी सवालों का जवाब भी दिया। मुझे पता था कि, मेरी और अरबाज की दोस्ती को लेकर चर्चाएं होंगी, मैंने इन सब चीजों को भी एक्सेप्ट किया। रही बात शादी की तो काफी समय से मेरी शादी को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, लेकिन मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Published on:
20 Apr 2020 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
