हॉरर मूवी 1921 की शूटिंग के दौरान विक्रम भट्ट का सामना रियल भूत से हुआ। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कर के दी हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है – हमने कैमरे से एक भूत को पकड़ा! ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है! हम Wentworth Woodhouse में 1921 की शूटिंग कर रहे थे, जो कि यूके के सबसे हॉन्टेड जगहों में से एक है। उन्होंने आगे लिखा, हमने वहां इस प्रेत को पकड़ा। यह घर एक कोल माइनर का था उसने हमें बताया था कि यह घर हॉन्टेड है। हमने कभी वहां भूत नहीं देखा लेकिन कैमरे ने देख लिया।