
इस दिन रिलीज होगी मल्टी डायरेक्टर्स की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज', करण ने कहा- अब बिग फैट वेडिंग्स को पहले वाले नजरिए से नहीं देख पाऊंगा...
'लस्ट स्टोरीज' ( lust stories ) के बाद एक बार फिर करण जौहर ( Karan Johar ) , अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) , जोया अख्तर ( zoya akhtar ) और दिबाकर बैनर्जी की चौकड़ी मिलकर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' ( ghost stories ) लेकर आ रहे हैं। मल्टी डायरेक्टर्स की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा। इस गुरुवार को फिल्म के डायरेक्टर्स ने वीडियो शेयर कर फिल्म की जानकारी दी।
करण ने शेयर किया वीडियो
'घोस्ट स्टोरीज' में चार कहानियां दिखाई जाएंगी, जिन्हें अनुराग, जोया, दिबाकर और करण ने डायरेक्ट किया है। वीडियो में करण जौहर कह रहे हैं, 'मैं अब बिग फैट वेडिंग्स को पहले वाले नजरिए से नहीं देख पाऊंगा।' जबकि अनुराग कह रहे हैं कि चिड़िया की आवाज अब आपको सुरीली नहीं लगेगी। इसी के साथ करण ने अपनी कहानी की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है।
जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) फिल्म का हिस्सा
जोया द्वारा निर्देशित कहानी में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। जाह्नवी ने भी इंस्टाग्राम पर अपने एक सीन की तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि जोया के डायरेक्शन में बनी उनकी फिल्म 1 जनवरी को 12 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें जान्हवी के साथ 'गली ब्वॉय' फेम एक्टर विजय वर्मा नजर आएंगे।
Published on:
28 Nov 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
