25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका के सामाने जब लड़की ने रणवीर सिंह को कहा ‘i love you’ दीपिका ने कहा कुछ ऐसा कि..वीडियो हुआ वायरल

दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह ने मनाई पहली मैरिज एनिवर्सरी तिरूमाला मंदिर और अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दीपिका और रणवीर ने लिया आशीवार्द दीपिका के सामाने एक गर्ल फैन ने कहा रणवीर को कहा 'आई लव यू'

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 17, 2019

deepika padukone and ranveer singh celebrate first anniversaryiv

deepika padukone and ranveer singh celebrate first anniversary

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मानी जाती है। हाल ही में दोनों ने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी (First Marriage Aniversary) सेलिब्रेट की है। इस दौरान इस ने दो दिन 14 और 15 नवंबर को आध्रं प्रदेश के तिरूमाला मंदिर और पंजाब के अमृतसर गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में मत्था टेककर आशीवार्द लिया। मंदिर से निकलते हुए मीडिया ने रणवीर और दीपिका को घेर लिया लेकिन तभी भीड़ में से किसी ने रणवीर को आई लव यू कह दिया जिस पर तुरंत दीपिका ने कुछ ऐसा कहा कि वहां पर मौजूद लोग जोऱो से हंसने लगे।

दीपिका पादुकोण और रणवीर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैन एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पाया और रणवीर से आई लव बोल दिया। इस दीपिका कहती हैं "वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है", दीपिका का ये जवाब सुन सब हंसने लगते है। दीपिका और रणवीर की शादी की तस्वीरों ने जिस तरह से सबका दिल जीत लिया था। उसी तरह से उनकी पहली मैरिज एनिवर्सरी की तस्वीरों ने भी उनके फैंस के दिल को छू लिया।