24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘गोल्ड’ के ये गाने आप में भर देंगे जोश

फैंस कर रहे बेहद पसंद। जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के साथ है बड़ी टक्कर

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 12, 2018

Gold Movie

Gold Movie

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी एक्टिंग को लेकर जाने जाते हैं। अक्सर जब भी वह कोई मूवी सिनेमाघरों में लेकर आते हैं तो जबरदस्त धमाल मचा जाते हैं और उनकी फिल्म चर्चा में भी बनी रहती है। ऐसे में उनकी अपकमिंग मूवी 'गोल्ड' सिनेमाघरों में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। उनकी यह फिल्म आजाद भारत की हॉकी टीम को ओलंपिक में मिले पहले गोल्ड मेडल की कहानी पर आधारित है। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर, टीजर और कई गाने भी रिलीज हुए हैं जो आपको जोश से भर देंगे। इस गानों को फैंस का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। तो चलिए 'गोल्ड' मूवी के सभी गाने हम आपको सुनाते हैं।







'गोल्ड' मूवी का सबसे रोमांटिक सॉन्ग 'नैनो ने बांधी...' है। इसमें मौनी रॉय और अक्षय की जबरदस्त लव कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Video: देशभक्ति की इन भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान ने किया हमेशा के लिए बैन







फिल्म 'गोल्ड' का गाना 'चढ़ गई है...' को सुनकर खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे। इस गाने में अक्षय बेहद खुश दिख रहे हैं।

Independence day Spl: बॉलीवुड की इन देशभक्ति फिल्मों ने डराया पाकिस्तान को, कर दी गई बैन







'बोलते परिनि' 'गोल्ड' मूवी का बंगाली गाना है।

भोजपुरी की इन एक्ट्रेसेस को देख भूल जाएंगे बॉलीवुड अभिनेत्रियों को







'गोल्ड' मूवी का रोमांटिक सॉन्ग 'मोनोबिना...'

Independence Day Spl: बॉलीवुड की ये 5 देशभक्ति फिल्में जोश से भर देंगी







'गोल्ड' मूवी का टाइटल सॉन्ग 'घर लाएंगे गोल्ड...'

इस मूवी से है जबरदस्त टक्कर

बता दें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' भी रिलीज हो रही है। 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। अब ऐसे में देखना ये है कि दोनों ही फिल्मों में से कौन सी फिल्म की कहानी दर्शकों को अपनी ओर ज्यादा खींचती है। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त देशभक्ति का डोज है।

पटाखा' फिल्म के एक साथ जारी हुए 5 रंग बिरंगे पोस्टर, दिखा सुनील का साडी़ वाला लुक