27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 साल बाद फिर से ट्विटर पर हुआ ‘गोलमाल अगेन’

वर्ष 2017 में आई फिल्म 'गोलमाल अगेन' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
golmaal again

golmaal again

वर्ष 2017 में आई फिल्म 'गोलमाल अगेन' की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं। फिल्‍म में अजय देवगन, तब्‍बू, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और कुणाल खेमू जैसे एक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर थी। फिल्म की रिलीज को 2 साल पूरे होने पर इसकी स्टारकास्ट के बीच ट्विटर पर मजेदार बातचीत हुई। स्टारकास्ट के बीच हुई बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है।

अजय देवगन ने किया ट्वीट
फिल्म 'गोलमाल अगेन' में अपने कैरेक्‍टर 'गोपाल' को याद करते हुए एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया,'किसने मुझे फिर से उंगली दिखाई? 2 साल हो गए, फिर भी तुम लोग नहीं सीखे?' अजय के ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए अरशद ने लिखा,'वह मैं नहीं था लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं तुझसे डरता हूं गोपू!'

श्रेयस और तुषार ने लिखा
अजय और अरशद को को जॉइन करते हुए श्रेयस ने लिखा, 'भाााा, आप इस लो-लो-लोगों पे टाइम वेस्‍स्‍स्‍ट मत करो! 2 स्‍स्‍स्‍साल क्‍या, ये लोग कभी नहीं सुउउउधरेंगे।' वहीं तुषार ने फिल्म में अपने कैरेक्टर लकी की तरह बात करते हुए लिखा, 'एए आया ओओ, एएये दो आाा।'

परिणीति और कुणाल ने भी किए ट्वीट
इसके बाद कुणाल खेमू ने फिल्म में अपने कैरेक्टर की तरह अनोखे अंदाज में लिखा,'हर सवाल का जवाब नहीं होता, हर चूहा जेरी और हर बिल्‍ला टॉम नहीं होता और हर बार उंगली करने वाला मैं नहीं होता यार!!' वहीं परिणीति ने ट्वीट करते हुए लिखा,'कुछ भी बोलो लेकिन 2 साल पहले तुम सबको डराया तो मैंने ही था!!'

200 करोड़ का कलेक्शन
बता दें, 'गोलमाल' सीरीज को बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक माना जाता है। 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्‍स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की थी।