
शाहिद की मूवी 'कबीर सिंह' और लता मंगेशकर टॉप सर्च में, रानू मंडल ने चौंकाया, देखें पूरी लिस्ट
गूगल ने वर्ष 2019 में ट्रेंड में रहे सर्चेज की सूची जारी की है। Google Year in search 2019 में क्रिकेट और बॉलीवुड के सर्च टॉप पर रहे। सबसे ज्यादा सर्च की जाने बॉलीवुड मूवी 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) रही। जबकि लोकप्रिय व्यक्तियों की कैटेगरी में लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) आगे रहीं। सॉन्ग कैटेगरी में 'ले फोटो ले' गाना पहले नंबर पर रहा।
गूगल की ओवरआल टॉप 10 लिस्ट में बॉलीवुड मूवी 'कबीर सिंह' चौथे स्थान पर, हॉलीवुड मूवी 'एवेंजर्स: एंडगेम' पांचवे, 'जोकर' मूवी आठवें और 'कैप्टन मार्वल' मूवी नौवें स्थान पर रही। पर्सनैलिटीज लिस्ट में लता मंगेशकर दूसरे स्थान पर, विकी कौशल पांचवे, रानू मंडल सातवें, तारा सुतारिया आठवें, सिद्धार्थ शुक्ला नौवें और कोएना मित्रा दसवें स्थान पर हैं।
गानों की कैटेगिरी में 'ले फोटो ले' पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर 'तेरी मेरी कहानी' तीसरे पर 'तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां', चौथे पर 'वास्ते', पांचवे पर 'कोका कोला तू', छठे पर 'गोरी तोरी चुनरी', सातवें पर 'पल पल दिल के पास', आठवें पर 'लड़की आंख मारे', नौवें पर 'पायलिया बजनी लाडो पिया' और दसवें स्थान पर 'क्या बात है' सॉन्ग रहा।
मूवीज की कैटेगिरी में टॉप पर शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' मूवी रही। दूसरे स्थान पर 'एवेंजर्स: एंडगेम', तीसरे पर 'जोकर', चौथे पर 'कैप्टन मार्वल', पांचवे पर 'सुपर 30', छठे पर 'मिशन मंगल', सातवें पर 'गली बॉय', आठवें पर 'वॉर, नौवें पर 'हाउसफुल 4' और दसवें स्थान पर 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' रही।
Updated on:
11 Dec 2019 06:19 pm
Published on:
11 Dec 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
