
साथ निभाना साथिया 2 में गोपी बहू का किरदार निभा रही देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही शो को अलविदा कहने जा रही है। जानकारी के अनुसार वह 23 नवंबर को आखरी बार शो में नजर आएगी। खबर यह भी है कि देवोलीना के साथ स्वाति शाह, मोहम्मद नजीम और वंदना बिठलानी भी शो को छोड़ने जा रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही कोकिला बेन ने भी इस शो को अलविदा कहा था और अब उनकी बहू भी इस शो में नहीं नजर आएंगी।
खबरों की माने तो सीरियल की स्क्रिप्ट को बैलेंस करने के लिए निर्माता ने यह निर्णय लिया है, जिसके चलते उन्होंने मोदी फैमिली के सदस्य को कम करने का निर्णय लिया है। शो में मोदी और देसाई दो परिवार है, जिसमें मोदी परिवार की कहानी देसाई परिवार पर हावी होती नजर आ रही है। इस कारण अगले मंगलवार से शो में सिर्फ देसाई परिवार की कहानी दिखाई जाएगी मोदी परिवार से जुड़े कलाकार अब शो को छोड़ते नजर आ रहे हैं।
Published on:
19 Nov 2020 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
