13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार ने दिया 700 से ज्यादा हाथी, घोड़े और जेब्रा को मारने का आदेश! फैसले के विरोध में उतरी फेमस एक्ट्रेस

सरकार ने 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की योजना बनाई है, जिसमें 83 हाथी, 30 दरियाई घोड़े, 300 ज़ेब्रा, 100 नीले वाइल्डबीस्ट, 50 इम्पाला और 100 एलैंड हिरण शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Sep 05, 2024

Namibia News: 700 से अधिक जानवरों को मारने की तैयारी

Namibia News: 700 से अधिक जानवरों को मारने की तैयारी

Namibia News: ज़हरा एस खान, जो अपनी शानदार गायकी, आकर्षक ऑन-स्क्रीन उपस्थिति और जानवरों के अधिकारों के लिए अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में नामीबिया में हो रही एक विनाशकारी स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने एक बार फिर असहाय जानवरों की सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद की है।

सरकार ने 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की बनाई योजना

जहरा ने अपने सोशल मीडिया पर नामीबिया (Namibia) में विनाशकारी स्थिति पर बात की, जहां नामीबिया की सरकार (Namibia government) ने 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की योजना बनाई है, जिसमें 83 हाथी, 30 दरियाई घोड़े, 300 ज़ेब्रा, 100 नीले वाइल्डबीस्ट, 50 इम्पाला और 100 एलैंड हिरण शामिल हैं। यह निर्णय देश में सदी की सबसे भयंकर सूखे के बीच स्थानीय समुदायों के लिए मांस उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है।

इस पर ज़हरा एस खान ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा - "@vantara कृपया इन्हें बचा सकें तो बचाएं। यह क्रूरता सोच से परे है!"

गुजरात स्थित वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वंतारा, जिसे अनंत अंबानी द्वारा संचालित किया जाता है, ने ज़हरा एस खान के इस प्रयास की सराहना की और जवाब में कहा, “हमसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। हमारी टीम नामीबिया के अधिकारियों के साथ मिलकर इन दुखद घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत समाधान खोजने पर काम कर रही है। हम अधिक से अधिक जानवरों की जान बचाने के अपने मूल सिद्धांत के प्रति समर्पित हैं। हम आपके इन असहाय जीवों के प्रति लगातार जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हैं।”

भावुक होकर एक कहानी की साझा

वंतारा के इस जवाब पर ज़हरा एस खान (Zahra S Khan) ने भावुक होकर एक कहानी साझा की और लिखा - “धन्यवाद @vantara, आपका समर्थन बहुत मायने रखता है। यह जरूरी है कि हर व्यक्ति इस अपराध के खिलाफ खड़ा हो, जो शब्दों से परे क्रूर है, और आप लोगों का इस स्थिति में साथ देना आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आपकी इस नेक आवाज़ के लिए धन्यवाद। #Namibia #NamibiaWildlifeCrisis।”

ज़हरा एस खान की जानवरों के प्रति निष्ठा उनके दयालु स्वभाव का प्रमाण है। नामीबिया के वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपनी प्रभावशाली आवाज़ का इस्तेमाल कर, उन्होंने दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree का 18 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर वायरल