20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल बाद शाहरुख की ‘देवदास’ की मुरीद हुई सरकार, लोकसभा इलेक्शन में फिल्म का ऐसे कर रही इस्तेमाल

एक पोस्ट के जरिए सरकार लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
government-uses-shahrukh-devdas-image-dialogues-to-promote-people-for

government-uses-shahrukh-devdas-image-dialogues-to-promote-people-for

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) के तस्वीरें इस्तेमाल करने के बाद सरकार ने शुक्रवार को शाहरुख की दूसरी फिल्म 'देवदास' (Devdas) की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट के जरिए सरकार लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील कर रही है।

The Press Information Bureau (PIB) ने शाहरुख और जैकी श्रॉफ के कुछ कोलाज ट्वीट किए। इसमें फिल्म के फेमस डायलॉग 'बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो' का रिक्रेएट वर्जन शेयर किया। इसमें कहा गया कि 'बाबूजी ने कहा घर छोड़ दो, सबने कहा पारो को छोड़ दो पर कोई कुछ भी कहे मैं वोट देना नहीं छोडूंगा। '

इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया, 'वोटिंग एक नागिरक का अधिकार, उत्तरदायित्व और कर्तव्य है। लोगों के कहने से भ्रमित ना हो। एक जागरुक नागिरक बनें, बाहर निकले और वोट करें। इसका महत्व है।' बता दें कि हाल में शुरू हुआ लोकसभा चुनाव 19 मई तक खत्म होगा।