
government-uses-shahrukh-devdas-image-dialogues-to-promote-people-for
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'मोहब्बतें' (Mohabbatein) के तस्वीरें इस्तेमाल करने के बाद सरकार ने शुक्रवार को शाहरुख की दूसरी फिल्म 'देवदास' (Devdas) की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इस पोस्ट के जरिए सरकार लोगों से लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील कर रही है।
The Press Information Bureau (PIB) ने शाहरुख और जैकी श्रॉफ के कुछ कोलाज ट्वीट किए। इसमें फिल्म के फेमस डायलॉग 'बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो' का रिक्रेएट वर्जन शेयर किया। इसमें कहा गया कि 'बाबूजी ने कहा घर छोड़ दो, सबने कहा पारो को छोड़ दो पर कोई कुछ भी कहे मैं वोट देना नहीं छोडूंगा। '
इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया, 'वोटिंग एक नागिरक का अधिकार, उत्तरदायित्व और कर्तव्य है। लोगों के कहने से भ्रमित ना हो। एक जागरुक नागिरक बनें, बाहर निकले और वोट करें। इसका महत्व है।' बता दें कि हाल में शुरू हुआ लोकसभा चुनाव 19 मई तक खत्म होगा।
Published on:
13 Apr 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
