Govinda-David Dhawan: कभी बॉलीवुड की हिट जोड़ी कहे जानेवाले गोविन्दा और डेविड धवन अचानक एक-दूसरे से ऐसे टूटे कि दोनों ने साथ काम करना ही छोड़ दिया। जानिए क्या थी वजह?
Govinda David Dhawan: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन रहे गोविंदा और डेविड धवन के बीच का झगड़ा अब सुलझ गया है। इस बात का खुलासा दोनों ने निर्माता रमेश तुरानी की दिवाली पार्टी में किया। जहां दोनों एक दूसरे से गले लगे। गोविंदा और डेविड धवन ने साथ में मिलकर कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, दीवाना मस्ताना और हसीना मान जाएगी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
जानिए गोविंदा ने क्या कहा?
गोविंदा ने हाल ही एक इंटरव्यू ईटाइम्स में कहा, “मुझे खुशी है कि लोगों को अब भी लगता है कि हमें साथ मिलकर काम करना चाहिए। ये उनका प्यार है। हमारा पैच-अप पहले ही हो चुका था। यह हमारी दूसरी मुलाकात थी। यह दिवाली पार्टी थी, जहां हमने अच्छा खाना खाया और अच्छा समय बिताया। हम अतीत को याद करने में विश्वास नहीं करते। इस पर विचार क्यों? यह जरूरी नहीं है। जो बीत गई सो बात गई। हमने फिल्मी बातचीत को प्राथमिकता नहीं थी, लेकिन जब ऐसा हुआ, तो हमने केवल सुखद यादों के बारे में बात की और वे बहुत सारी थीं।”
नवम्बर की शुरुआत में दिवाली से पहले गोविंदा ने डेविड धवन के एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, “80 और 90 के दशक में मेरी दो बीवियां थीं। एक सुनीता और एक डेविड।” साथ में लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया था। बॉलीवुड पार्टियों में न जाने के कारण के बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा, “मैं 19-20 साल बाद किसी इंडस्ट्री पार्टी के लिए निकला क्योंकि यह एक इंडस्ट्री पार्टी थी न कि कोई ग्रुप पार्टी। रमेश तौरानी एक अच्छे इंसान हैं। पिछले कुछ वर्षों में, बॉलीवुड पार्टियां समूह पार्टियां बन गई हैं और आप अगर एक समूह से संबंधित नहीं हैं, तो आपको आमंत्रित नहीं किया जाता है।”
गोविन्दा और डेविड धवन के बीच झगड़े की क्या थी वजह?
साल 2019 में गविन्दा ने डेविड धवन के साथ अपने अनबन पर भी काफी कुछ कहा था। गोविन्दा ने ये तक कहा था कि मेरे मुश्किल वक्त में डेविड ने मेरा साथ नहीं निभाया। एक्टर ने बताया था, “उन्होंने सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'पार्टनर' (2007) के बाद डेविड धवन के साथ काम करना क्यों बंद कर दिया। 90 के दशक में डेविड और गोविन्दा की जोड़ी हर किसी की जुबान पर होती थी।” उन्होंने टेलिविजन शो 'आपकी अदालत' में कहा, “मैंने सेक्रेटरी से अपने फोन का स्पीकर ऑन रखने को कहा था ताकि मैं ये सुन सकूं कि डेविड क्या कह रहे हैं। मैंने डेविड को कहते सुना- ची ची (गोविन्दा का निकनेम) बहुत सवाल करते हैं।”
गोविन्दा ने आगे कहा था, "वह (डेविड) मेरे सेक्रेटरी से कह रहे थे कि मैं अब गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहता। उसे कुछ छोटे-मोटे रोल्स करने के लिए कहिए। ये सुनकर हैं शॉक्ड था और फिर मैंने उनके साथ कभी काम नहीं करने का फैसला किया। फिर 4-5 महीनों के बाद, मैंने उन्हें फिर से ये जानने के लिए फोन किया कि क्या वह मुझे अपनी फिल्म में गेस्ट रोल देंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे कभी पलटकर फोन नहीं किया। मैं इतने साल बाद इसे सबको बता रहा हूं। मुझे लगता है कि वह किसी के दवाब में है। मुझे की बार ऐसा लगता है कि क्या ये वही डेविड धवन हैं जिन्हें मैं जानता था।”