21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा ने सलमान खान से सालों पुरानी दोस्ती तोड़ी, बेटी को दबंग 3 में मौका न मिलने से हुए नाराज

गोविंदा (Govinda) आज मना रहे हैं अपना 56वां जन्मदिन लीड रोल के चलते नहीं कर कोई फिल्म सलमान खान (Salman Khan) ने गोविंदा (Govinda) की बेटी नहीं ब्रेक तो तोड़ी दोस्ती

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 21, 2019

govinda birthday special

govinda birthday special

नई दिल्ली। सुपरस्टार के नाम से फेमस हिंदी सिनेमा में गोविंदा (Govinda) अपने स्टाइल को लेकर काफी फेमस हैं। लेकिन गोविंद जैसे बड़े स्टार की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए है। नंबर 1 से कब जीरो बन गए उन्हें भी नहीं पता चला। आज गोविंदा के पास कोई फिल्में नही हैं। साथ ही ना ही दोस्त का साथ है। जिसकी वजह खुद गोविंदा की गलतियां रही हैं।

डेविड धवन (David Dhawan) और गोविंदा की दोस्ती के किस्से हर कोई जानता है और जानना भी चाहता है। लेकिन कुछ दिनों से ये दोस्त कुछ रूठे-रूठे दिखाई देते हैं। गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी एक एक्टर-प्रोड्यूसर के रूप में जानी जाती है लेकिन ईगो प्रॉब्लम की वजह से दोनों में मनमुटाव पैदा हुआ। दोनों ने साथ 'हीरो नंबर 1 (Hero.1), कुली नंबर 1 (coolie number 1) और शोला और शबनम (Shola Aur Shabnam) जैसी फिल्में की। वैसे कहा जाता है कि सलमान खान (Salman Khan) और गोविंदा की दोस्ती भी काफी गहरी थी। लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव के चलते दोस्ती का सफर खत्म हो गया। सलमान और गोविंदा की लड़ाई की वजह सलमान की फिल्म दबंग को बताया जाता है। दरअसल, खबरों के अनुसार सलमान ने गोविंदा से वादा किया था कि वो 'दबंग' (Dabangg) में गोविंदा की बेटी को ब्रेक देंगे। लेकिन दबंग के किसी भी पार्ट में सलमान खान ने गोविंदा की बेटी को नहीं लिया जिसकी वजह से उनकी दोस्ती खत्म हो गई।

वहीं अगर बात करें गोविंदा की फिल्मों की फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं हैं। वहीं गोविंदा हमेशा लीड रोल ही करना चाहते है साथ ही वो सपोर्टिंग रोल करने के लिए भी तैयार नहीं है आज भी वे अपने इस रूल को नहीं बदल रहे हैं। जिसके कारण गोविंदा के पास बड़े बजट की कोई भी फिल्म नहीं है। वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) को अगर देखा जाए तो ये आज भी सक्सेसफुल हैं क्योंकि इनका ऐसा कोई रूल ही नहीं है। गोविंदा ने अपनी किस्मत को राजनीति में भी अजमाया था। वहां से भी गोविंदा को असफलता ही हासिल हुई।