
govinda
बॉलीवुड के डांसिंग और कॉमेडी स्टार गोविंदा ( Govinda ) ने 90 के दशक में इंडस्ट्री को 'हीरो नंबर-1', 'कुली नंबर-1' और 'दूल्हे राजा' जैसी कई हिट फिल्में दी। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले गोविंदा ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म 'अवतार'ऑफर हुई थी। हालांकि, उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। साथ उन्होंने बताया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में उनको चुन्नीलाल का किरदार निभाने को भी मिला था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। लेकिन अब गोविंदा को लेकर जो बात सामने आ रही है उसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।
गोविंदा के करीबी ने किया ऐसा सनसनीखेज खुलासा
एक वेबसाइट को हाल ही में दिए इंटरव्यू में गोविंदा के एक करीबी दोस्त ने बताया, 'गोविंदा लंबे समय से अजीब तरह का बर्ताव कर रहे हैं। बड़े ऑफर्स को ठुकराने का दावा करना गोविंदा की आदत में शुमार हो चुका है। यह नेगेटिविटी एक्टर को बॉक्स ऑफिस तक फॉलो कर रही है।'
लगता है साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से गुजर रहे हैं गोविंदा
गोविंदा के कई दोस्तों का मानना है कि वो इन दिनों किसी साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम से गुजर रहे हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। उनके एक दोस्त के मुताबिक, कई डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स द्वारा उनकी पिछली फिल्म 'रंगीला राजा' को लेने से मना कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि गोविंदा उन से उनसे लड़ाई की और गाली भी दी थी। वहीं उन्होंने अपने सभी दोस्तों से भी रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उनका कहना है कि आज इंडस्ट्री में गोविंदा का कोई दोस्त नहीं है और कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है।'
Published on:
04 Aug 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
