30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन थे गोविंदा के भांजे जनमेंद्र आहूजा, फिल्मों से रहा था गहरा नाता…

Govinda के भतीजे Janmendra Ahuja का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 24, 2019

Govinda Nephew Janmendra Ahuja death, know unknown facts about him

Govinda Nephew Janmendra Ahuja death, know unknown facts about him

एक्टर Govinda के भतीजे प्रोड्यूसर Kirti Kumar के बेटे डंपी उर्फ Janmendra Ahuja का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनका निधन मुंबई के वर्सोवा इलाके में सुबह सीने में दर्द उठने के कारण हुआ है। उस दौरान वह अचानक गिर पड़े। उन्हें अस्पताल तक भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका देहांत हो चुका था।

बता दें जनमेंद्र आहूजा के पिता कीर्ति कुमार एक मशहूर फिल्मकार रहे हैं। उन्होंने गोविंदा के साथ 'आंटी नंबर वन', 'प्यार दीवाना होता है' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं। इसके अलावा कीर्ति कुमार कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं।

उनके बेटे की मृत्यु किसी के लिए भी सदमें से कम नहीं हैं। वहीं अगर जनमेंद्र की बात करें तो उनका भी फिल्मों से खास नाता रहा है। उन्होंने फिल्म 'जहां जाएगा हमें पाएगा' का निर्देशन किया था।

बता दें जनमेंद्र की मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोक में है। गोविंदा, कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना और घर परिवार के सदस्य उनके वरसोवा स्थित घर में मौजूद हैं। दोपहर बाद मुंबई के पवन हंस शमशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।