
kader khan and govinda
जाने माने अभिनेता और लेखक कादर खान अब हमारे बीच नहीं हैं। उनका निधन 31 दिसंबर को हो गया था। कादर खान का पार्थीव शरीर कनाडा में सुपुर्द ए खाक किया गया। 81 वर्षीय अभिनेता लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कनाडा के अस्पताल में भती थे। नए साल का स्वागत करने से पहले ही बॉलीवुड और विश्वभर में उनकी निधन की खबर से सन्नाटा पसर गया। उनके निधन से एक ओर जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल है वहीं कादर खान के बेटे सरफराज ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर्स को बेहरम करार दिया था। सरफराज ने बॉलीवुड स्टार्स पर उनके पिता के इंडस्ट्री से दूर होने के बाद हाल-चाल नहीं पूछने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं। आज वो टॉप एक्टर्स हैं वे पुराने स्टार्स की तस्वीरों के साथ देखे जाते हैं, उनका प्यार केवल तस्वीरों तक ही सीमित होता है।
गोविंदा ने कादर खान को बताया था पिता समान
कादर के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने कादर खान को निधन के बाद ट्टीट कर पिता के समान बताया था। गोविंदा की इस बात पर तंज करते हुए सरफराज ने कहा था, 'कृपया गोविंदा से पूछिए कि उन्होंने कितनी बार अपने पिता समान मेरे पिता का हाल पूछा था? क्या उन्होंने मेरे पिता के निधन के बाद एक बार भी फोन किया था?'
आखिरकार गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी
सरफराज के लगाए गए आरोपों पर आखिरकार गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'सरफराज अभी बच्चे हैं इसलिए मैं उनकी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। जो बच्चे हैं वो बच्चे हैं।' बता दें कि इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने कादर खान की जमकर तारीफ की और बताया कि सेट पर दोनों की एक जबदस्त ट्यूनिंग हुआ करती थी।
41 फिल्मों में किया था साथ काम
बता दें कि गोविंदा ने कादर खान के साथ लगभग 41 फिल्मों में काम किया है। दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को खूब रास आती थी। कादर खान कभी गोविंदा के पिता तो कभी ससुर के किरदार में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी हमेशा नंबर वन रही। कादर खान के निधन के बाद गोविंदा ने ट्वीट किया था, 'वो मेेरे उस्ताद नहीं बल्कि पिता समान थे। उनके जाने से दुखी हूं और फिल्म इंडस्ट्री का हर शख्स दुखी है।'
Updated on:
09 Jan 2019 10:32 am
Published on:
08 Jan 2019 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
