12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा के खिलाफ बॉलीवुड में चल रही है साजिश, खुद एक्टर ने लगाया आरोप

फिल्म रिलीज से पहले ही गोविंदा और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
govinda

govinda

जल्द ही बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म रिलीज से पहले ही गोविंदा और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल हाल ही में सीबीएफसी ने रंगीला राजा को सर्टिफाई करने से इनकार कर दिया है। उनके अनुसार फिल्म में 20 कट लगने की जरुरत है। इस मामले में गोविंदा खुल कर सामने आए हैं। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड उनके खिलाफ साजिशें कर रहा है।

शनिवार रात को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविंदा ने कहा, 'पिछले 9 सालों से यह मेरे साथ हो रहा है। इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड मेरे खिलाफ कोई न कोई साजिश करता है, जिससे मेरी फिल्म की रिलीज में दिक्कतें आती हैं। इन सबके बीच मेरी फिल्म को अच्छा प्लैटफॉर्म नहीं मिल पाता।’ गोविंदा ने आगे कहा, 'ऐसे में वह फिल्म या तो रिलीज नहीं होतीं या फिर वह सिनेमाघरों में अच्छा नहीं कर पाती। एक ताजा उदाहरण है 'फ्राइडे'। कुछ हफ्तों पहले ही यह फिल्म रिलीज हुई। मीडिया ने भी इस फिल्म को सराहा था और अच्छे रिव्यू दिए थे। ऐसे में इस फिल्म को थिएटर्स से दूर रखा गया।'

एक्टर ने आगे कहा, 'अभी तक मैं चुप था। लेकिन वह पहलाज निहलानी जैसे प्रोड्यूसर को कैसे रोक सकते हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री के इज्जतदार प्रोड्यूसर में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई सितारे भी दिए हैं।' गोविंदा ने बताया, 'हमारी इंडस्ट्री पहले कभी भी ऐसी नहीं थी। लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे कि हम किसी और दुनिया में रह रहे हैं।' बता दें प्रोड्यूसर पहलाज ने सीबीएफसी के इस निर्णय के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ रुख किया है।