23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब गोविंदा की पत्नी ने सेल्फी ले रहे फैन से छीना फोन, वीडियो हुआ वायरल

इनदिनों सोशल मीडिया पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 18, 2018

govinda

govinda

इनदिनों पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। मुंबई में इस त्योहार को धमाकेदार तरीके से मनाया जाता है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी इस फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाते हैं। ऐसे में सभी सेलिब्रिटी इस जश्न के मौके पर अपने परिवार के साथ एक-दूसरे के घर पर गणेशोत्सव के सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आएदिन सेलिब्रिटी के घर में हो रही गणेश पूजन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनदिनों सोशल मीडिया पर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है।

View this post on Instagram

Someone asked Govinda’s wifey Sunita Ahuja (who btw was draped in kilos of gold) for a selfie yesterday at the fam’s Ganesh Chaturthi sesh... he seemed to be a slow mover so Sunita took the phone out of his hands and showed him how to do it 😜😜 Looks like this wifey is selfie-savvvy 🙌🙌❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #govinda #sunitaahuja #tinaahuja #govinda #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #selfieismust #selfieiscompulsory #selfietime #selfietym #mastitime #herono1 #coolieno1 #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

View this post on Instagram

Ganpati Bappa Morya 🙌? Govinda da with wifey Sunita and daughter Tina Ahuja ❤️❤️ The fam posing for cameras as they welcome Bappa to their home today ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #govinda #tinaahuja #sunitaahuja #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #herono1 #coolieno1 #desistar #punjabifamily #ahujafamily #govindaahuja #cutefam #sweetfam #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

सेल्फी ले रहे फैन के साथ सुनीता ने किया कुछ ऐसा:
गोविंदा की पत्नी सुनीता का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। कार्यक्रम में मौजूद एक शख्स सुनीता के साथ सेल्फी लेना चाहता था। लेकिन वो अपने फोन को अच्छे से पकड़ कर सही फ्रेम कैप्चर नहीं कर पा रहा था। पहले सुनीता ने उस शख्स को सही फोटो लेने का तरीका बताया। लेकिन जब इसके बावजूद वह शख्स सही से फोटो कैप्चर नहीं पर पाया तब सुनीता ने उसके हाथ से फोन ले लिया और खुद एक अच्छी सी सेल्फी क्लिक कर के दिया। सुनीता के इस अच्छे बरताव को देखते हुए सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

गोविंदा का अपकमिंग प्रोजेक्ट:
गोविंदा के वर्कफ्रेंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘फ्राइ-डे’ है। इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रहें हैं। यह एक कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म में गोविंदा के अलावा वरुण, दिगंगना सूर्यवंशी, प्रभलीन संधू, विजेंद्र काले भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के साथ ‘बिग बॉस’ फेम दिगांगना सूर्यवंशी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म को अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। ये फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।